-
Advertisement
#HPWeather_Update : फरवरी में बिगड़ेगा मौसम- इस दिन यहां होगी बारिश और बर्फबारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में अभी मौसम साफ और जनवरी माह के बचे दिन अभी सूखे ही गुजरेंगे। यानी 31 जनवरी तक किसी भी प्रकार की बारिश और बर्फबारी का अनुमान नहीं है। लोगों के खिली धूप का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा। वहीं, फरवरी (February) माह की शुरूआत में ही मौसम कुछ बिगड़ सकता है। एक फरवरी को मौसम साफ रहने के बाद दो और तीन फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने दो और तीन फरवरी को उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश (Rain) व बर्फबारी का अनुमान जताया है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू (Kullu) और मंडी के उपरी क्षेत्र शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उक्त कुछ क्षेत्रों में मौसम (Weather) बिगड़ेगा और बारिश व बर्फबारी होगी। बाकी जगहों यानी मैदानी क्षेत्रों और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में तीन फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: HP Weather Update: अब 30 जनवरी तक उठाओ साफ मौसम का लुत्फ
विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
विभिन्न शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो ऊना में सबसे अधिक अधिकतम तापमान है और केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। ऊना का अधिकतम तापमान 23.0 है और केलांग का न्यूनतम तापमान -11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। चार क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, केलांग का अधिकतम तापमान भी माइनस में है। डलहौजी और कुफरी का सबसे कम अधिकतम तापमान है। शिमला (Shimla) का न्यूनतम तापमान 2.6 और अधिकतम तापमान 14.8, सुंदरनगर का 1.0 और 20.4, भुंतर का 0.9 और 20.5, कल्पा का -3.8 और 10.5, धर्मशाला का 2.6 और 15.8, ऊना का 2.2 और 23.0, नाहन (Nahan) का 7.2 और 18.8, केलांग का -11.4 और -2.2, पालमपुर का 2.2 और 16.0, सोलन का -0.7 और 21.0, मनाली (Manali) का -0.8 और 14.4, कांगड़ा का 3.2 और 20.1, मंडी का 1.0 और 20.1, बिलासपुर का 3.5 और 21.5, हमीरपुर का 3.2 और 21.3, चंबा (Chamba) का 2.5 और 18.9, डलहौजी का 2.7 और 7.9 व कुफरी का 2.6 और 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।