-
Advertisement
अमेरिका में 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के 4 लोग अगवा, नहीं मिला कोई सुराग
अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय मूल के चार लोगों को अगवा (Kidnap) कर लिया गया है, इसमें एक 8 महीने की बच्ची और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और खतरनाक बताया है। यह घटना कैलिफोर्निया (California) के मर्स्ड काउंटी की है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया हत्या, जलाने का भी प्रयास
मर्स्ड काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि जसदीप सिंह (36), जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बच्ची अरुही और अमरदीप सिंह (39) को अगवा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वह रोडवे से जुड़ी हुई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, साउथ हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से चार लोगों को उनकी मर्जी के खिलाफ ले जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अभी तक संदिग्ध का नाम भी नहीं बताया है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर 911 पर सूचित करने को कहा है।