-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/acc.jpg)
औट टनल के अंदर Car और Tipper में टक्कर, 4 घायल- तीन गंभीर
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे में औट टनल के अंदर कार और टिप्पर की आमने-सामने भिड़ंत हुई। टिप्पर और कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं। तीन गंभीर हैं, जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक और आगे बैठे दोनों व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला। 4 लोगों को नगवाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया।
यह भी पढ़ें: बेटी और दोस्तों में कोरोना संक्रमण फैलाने पर Chamba में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
108 एंबुलेंस में चारों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। घायलों में 23 वर्षीय सीता राम गांव खुन्न, 42 वर्षीय यज्ञा ठाकुर गांव डिम, 62 वर्षीय ठाकर दास गांव कंडा, 25 वर्षीय प्रताप लाढ़ागी बुच्छैर निवासी के रूप में पहचान हुईं। तीन गंभीर घायलों को आईजीएमसी (IGMC) शिमला रेफर किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही औट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे की छानबीन की जा रही गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group