- Advertisement -
वन विभाग की टीम ने चालक (Driver) से लकड़ी के बारे में पूछा तो वह कोई दस्तावेज (Document) नहीं दे सका। जिसके चलते पुलिस ने इन चारों लोगों को हिरासत में ले लिया और लकड़ी को कब्जे में लिया। जांच करने पर वन विभाग की टीम ने पाया कि ये लोग कालांदी बीट में अवैध रूप से देवदार के पेड़ काट रहे थे और लकडिय़ों की चोरी कर रहे थे। वन विभाग (Forest Department) के कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप, प्रकाश चंद, रमेश शर्मा और सुरेश चारों निवासी ठियोग शिमला के रूप में हुई है। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -