-
Advertisement
Himachal: शिमला के चौपाल में एक घर में लगी आग, चार कमरे जलकर राख
सुरेश रंजन, चौपाल। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के चौपाल में एक मकान में आग (Fire) लगने से चार कमरे जलकर राख हो गए हैं। यह आग ग्राम पंचायत भराणु के गांव भूट में प्यारेलाल के घर में सोमवार दोपहर को लगी थी। बताया जा रहा है कि प्यारेलाल की पत्नी सुषमा देवी खाना बना रही थी। इसी दौरान मकान में धुआं दिखाई दिया। जब कमरे में जाकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी। मकान (House) में लकड़ी का ज्यादा प्रयोग होने के चलते आग कुछ ही क्षणों में काफी फैल गई और देखते ही देखते चार कमरों को जलाकर राख कर दिया।
यह भी पढ़ें: Himachal में खेत के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाते जिंदा जला बुजुर्ग
इस घटना में जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन प्यारे लाल का घर जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा, पटवारी अजय चौहान व कानूनगो प्रेम चौहान ने घटनास्थल का दौरा किया तथा अग्नि प्रभावितों को 10000 की फौरी राहत व खाद्य सामग्री प्रदान की। इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि वह जल्द ही अग्नि पीड़ित प्यारेलाल के घर का दौरा करेंगे तथा उनके लिए जल्द ही अपने पैसे से मकान बनाएंगे।