-
Advertisement
दिल्ली से पर्यटकों को लेकर कुल्लू पहुंच गई चार वोल्वो बसें, लगाया जुर्माना
कुल्लू। हिमाचल में प्रदेश सरकार (State Govt) ने बसों का संचालन पूरी तरह से शुरू कर दिया है। वहीं आज से हिमाचल में निजी बसें भी दौड़ने लगी हैं। हालांकि यह बस सेवा प्रदेश के अंदर ही शुरू हुई है। बसों के प्रदेश से बाहर जाने और बाहर से आने पर अभी तक पूर्ण रूप से पाबंदी है। बावजूद इसके बुधवार को चार वोल्वो बसें (Volvo buses) दिल्ली से हिमाचल में प्रवेश करती हुई कुल्लू (Kullu) तक जा पहुंची। इन वोल्वो बसों के कुल्लू पहुंच जाने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। जिला कुल्लू में इन बसों को पकड़ लिया गया और इनसे भारी भरकम जुर्माना (Fined) वसुला गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चार वोल्वो बसें दिल्ली (Delhi) से कुल्लू पहुंची।
यह भी पढ़ें: Himachal में तस्करों के निशाने पर बेजुबान, इस साल अब तक 22 गिरफ्तार
दिल्ली से वोल्वो बसों के कुल्लू में पहुंचने को लेकर जहां हिमाचल के स्वारघाट से लेकर मंडी जिला तक की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है, लेकिन कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने इन बसों को भुंतर और पतलीकूहल क्षेत्र में पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इन बस आपरेटरों और चालकों के खिलाफ ज्यादा गंभीर कार्रवाई नहीं कर पाई। पुलिस ने इन वोल्वो बसों को यहां पहुंचने पर जुर्माना लगाया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दिल्ली से कुल्लू आने वाली चार वोल्वो को 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। एसपी ने बताया कि इन बोल्वो बसों में कुछ पर्यटक भी शामिल थे, जो दिल्ली से कुल्लू पहुंचे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group