-
Advertisement
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर महिला ने उतारे कपड़े, बुजुर्ग को लगा 2 लाख का चूना
आजकल साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं। आए दिन जालसाज ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं और लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं। हाल ही में घाटकोपर (पश्चिम) का एक 75 वर्षीय व्यक्ति एक महिला के साथ अंतरंग वीडियो कॉल (Video Call) में शामिल होने के बाद साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) का शिकार हो गया है।
यह भी पढ़ें- पहले की दोस्ती, फिर गैंगरेप कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने खोले कई राज
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को एक रिकॉर्डिंग के साथ ब्लैकमेल किया गया है। इतना ही नहीं धोखाधड़ी को दिल्ली पुलिस और पत्रकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के रूप में पेश कर व्यक्ति से 2.21 लाख रुपए उड़ा लिए गए हैं। मामले की जांच कर रही घाटकोपर पुलिस ना बताया कि शिकायतकर्ता को 5 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप (Whatsapp) मैसेज मिला, जिसमें लिखा था मैं जयपुर से हूं। इसके बाद उसी नंबर से शख्स को वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल पर एक महिला कपड़े उतार रही थी। महिला ने शख्स को भी ऐसा करने का आग्रह किया, जिस पर शख्स ने फोन काट दिया।
इसके कुछ देर बाद उसे एक और अज्ञात नंबर से फोन आया। इस कॉल में कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस के आईपीएस अधिकारी राहुल अहिरवार बताते हुए कहा कि उसके पास एक महिला के साथ उसकी वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग है। ऐसे में अगर उसे 30,500 रुपए नहीं मिलते हैं तो वे इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। इसी के साथ उसने शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी धमकी दी और फिर साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर कर दी।
फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर वे पैसे ट्रांसफर नहीं करता है तो वे बड़े झंझट में पड़ सकता है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने डरकर फर्जी पुलिस अधिकारी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पत्रकार राहुल शर्मा बताते हुए कहा कि अगर उसने 50,000 रुपए का भुगतान नहीं करने पर रिकॉर्ड की गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद जब उसने ये पैसे भी ट्रांसफर कर दिए तो आरोपी उससे और पैसे निकालने के लिए उत्साहित हो गया। इसी के चलते आरोपी पीड़ित से 2.21 लाख रुपए हासिल करने में सफल रही।
इसके बाद जब जालसाज ने पीड़ित से और पैसे मांगे तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर सारी बात बताई। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, पब्लिक सर्वेंट और कंप्यूटर उपकरणों का इस्तेमाल करके प्रतिरूपण करने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।