-
Advertisement
हिमाचल: आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेज कर व्यक्ति को किया ब्लैकमेल, ठगे 16 लाख
हमीरपुर। हिमाचल में शातिर लोगों को ठगने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। हिमाचल के हमीरपुर जिला में अब वीडियो काल करने के बाद आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ठगी की गई है। व्यक्ति से शातिरों (Vicious) ने 16 लाख की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को कुछ दिन पहले किसी महिला ने वॉट्सऐप माध्यम से वीडियो कॉल (Video Call) की और उसमें खुद के और व्यक्ति के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो व्यक्ति को भेज दिए। उसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला। व्यक्ति ने अपनी इज्जत की खातिर शातिरों की बात मान ली और उसे अलग अलग समय में करीब 16 लाख रुपए उनके बताए खाते में डाल दिए।
यह भी पढ़ें:लड़की ने की वीडियोकॉल और लड़के की आपत्तिजनक वीडियो बना ठग लिए 23 लाख
पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। वहीं जिला पुलिस ने अब लोगों को गाइडलाइन जारी कर साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है। जिला पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कुछ दिनों से साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों द्वारा ठगी (Fraud) करने के लिए आए दिन नए नए तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है। जिला पुलिस का कहना है कि आजकल इन साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) द्वारा बिजली का बिल का भुगतान ना होने या भुगतान के बाद भी देय बताकर लोगों को गुमराह करके रुपए की मांग की जा रही है। यह सब कॉल किन्हीं साइबर अपराध से जुड़े व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के आश्रय से किया जा रहा है। एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपको इस तरह धोखे से बनाए गए वीडियो को यूट्यूब या सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता हैए तो भी घबराएं नहीं। क्योंकि इन अपराधियों का एकमात्र उद्देश्य रुपयों की ठगी तक ही सीमित होता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group