-
Advertisement
Lockdown के बीच फिर हिली देवभूमि, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच बार-बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार देर रात भी उत्तराखंड (Uttrakhand) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मैग्निट्यूट आंकी गई है। वहीं, देवभूमि में बार-बार भूकंप के आने के कारण वैज्ञानिकों ने भी बड़ा भूकंप आने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: FIR के बाद तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का नया Audio-डॉक्टरी सलाह मानें, सरकार का साथ दें
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में इससे पहले आठ फरवरी को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत कई हिस्सों उस दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 आंकी गई थी । बता दें, भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। पिछले चार साल भी उत्तराखंड में 77 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 95 फीसदी भूकंप के झटके उत्तराखंड की महज चार जगहों पर केंद्रित रहे। जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के नाम शामिल हैं।
रिसर्च से पता चला है कि उत्तराखंड का बड़ा भूभाग 18 मिलीमीटर की दर से सिकुड़ रहा है। धरती के अंदर हो रही ये हलचल ऊर्जा के भंडार में तब्दील हो रही है, जो कि कभी भी बड़े भूकंप के तौर पर फट कर बाहर आ सकती है। ऐसा हुआ तो इस पूरे क्षेत्र में 7 से 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आएगा, जिससे भारी तबाही मचेगी।