-
Advertisement
साउथ अफ्रीका दौर पर गंभीर नहीं होंगे हेड कोच, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
VVS Laxman Head Coach: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series)खेल रही है। दो मैच हो चुके हैं और दोनों मैच न्यूजीलैंड (New Zealand)ने जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा मैच एक नवंबर से मुंबई में शुरू होगा। इससे पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) ने ये फैसला कोच को लेकर किया है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम (Indian Team) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां उसे चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया गया है, लेकिन इस दौरे पर गौतम गंभीर बतौर कोच नहीं जाएंगे। उनकी जगह एनसीए के मुखिया वीवीएस. लक्ष्मण (VVS Laxman) कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
टीम में तीन नए चेहरे भी शामिल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa tour) पर लक्ष्मण को बतौर मुख्य कोच भेजा जाएगा। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने क्रिकबज से इसकी पुष्टि की है। उनके साथ कोचिंग स्टाफ भी नया होगा। साइराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष भी साउथ अफ्रीका दौरे पर कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) का हिस्सा होंगे। ये सभी हाल ही में एसीसी इमरजिंग एशिया कप में इंडिया-ए के साथ गए थे। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे इसलिए उनकी जगह लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका भेजा जा रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में तीन नए चेहरे आए हैं। यश दयाल, रमनदीप सिंह और विजय कुमार को टीम में जगह मिली है।
नेशनल डेस्क