-
Advertisement
गांगुली ICC अध्यक्ष के लिए सबसे सही व्यक्ति, उन्हें खेल और चुनौतियों की अच्छी समझ: ग्रीम स्मिथ
नई दिल्ली। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तारीफ करते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही व्यक्ति बताया है। स्मिथ ने सुझाव दिया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी का चेयरमैन बनाया जाना चाहिए। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है यह नए खेल (स्वरूप) के लिए भी अच्छा होगा। वह इसे (खेल को) समझते हैं, वह सम्मानित हैं; और उनका नेतृत्व हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।’
यह भी पढ़ें: Suhana Khan Birthday: 20 साल में इतना बदल गई हैं, तस्वीरों में देखिए Transformation
खेल में नेतृत्व की क्षमता इसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करती है
स्मिथ ने बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष का ज्ञान और उनकी आधुनिक क्रिकेट के प्रति जागरूकता एक ऐसी चीज है जो आईसीसी की कमान संभालने के बाद उनको काफी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हमारी खेल में नेतृत्व की क्षमता इसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करती है। मुझे लगता है कि इस स्तर पर किसी ऐसे का होना जिसे आधुनिक क्रिकेट की इतनी समझ हो और आगे हमें जिस तरह की चुनौतियों का सामना करना है उससे तो इस बात की मांग और बढ़ जाती है ऐसा ही कोई इस अहम पद पर हो।
स्मिथ के बयान से CSA ने किया किनारा
#CSAnews CSA clarifies its position ahead of ICC election https://t.co/FeVPgcHbk3 pic.twitter.com/9o5ymYEXkk
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 21, 2020
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ के बयान से अलग रुख अपनाया है। उसने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जाएगा। सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘किस उम्मीदवार का समर्थन करना है, यह तय करने से पहले हमें आईसीसी और अपने स्वयं के ‘प्रोटोकॉल’ का सम्मान करना चाहिए।’