-
Advertisement
टेस्ट सीरीज से पहले रोहित को गावस्कर की ये खास सलाह, पढ़े यहां
पंकज/नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खास सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि रोहित को सबसे पहले अपनी मानसिक स्थिति को टेस्ट मैच की स्थिति में लाना होगा। वनडे वर्ल्ड कप में तो उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाया था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अपना दृष्टिकोण बदलना होगा।
‘अपना दृष्टिकोण पूरी तरह से बदलना होगा’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि- ‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना दृष्टिकोण (Approach) पूरी तरह से बदलना होगा क्योंकि उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी के बारे में सोचना होगा। यदि वह पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं, तो, उनके पास जितने शॉट्स की रेंज मौजूद है, उससे वह दिन के खत्म होने तक निश्चित तौर पर अकेले 180 या 190 बनाकर नॉट-आउट रह सकते हैं, और फिर टीम इंडिया का स्कोर भी 300 से ज्यादा हो जाएगा।
सभी की निगाहें अब रोहित पर
आपको बता दें कि आज तक कभी भी साउथ अफ्रीका (South Africa) में इंडियन टीम अपना जादू नहीं चला पाई। दरअसल, टीम इंडिया ने आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। रोहित से पहले टीम इंडिया विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, सहित कई कैप्टनों के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई है, लेकिन एक बार भी जीत के झंडे नहीं गाड़ पाई। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतरेगी। ऐसे में सभी की निगाहें अब रोहित पर ही टिकी हैं।