-
Advertisement
नाहन मेडिकल कॉलेज बना डेडिकेटिड कोविड अस्पताल, सामान्य ओपीडी भी बंद
नाहन। कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल( Dr. YS Parmar Medical College & Hospital) को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल( Dedicated Covid Hospital) घोषित कर दिया है। इस संबंध सरकार ने आदेश जारी भी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी की सेवाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सरकार के इन आदेशों में स्पष्ट है कि अब नाहन मेडिकल कॉलेज में आगामी आदेशों तक केवल कोरोना मरीजों का ही ईलाज हो सकेगा। दरअसल सिरमौर जिला( Sirmaur District) में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें :- Himachal स्वास्थ्य विभाग ने Corona Paitent के बेड की जानकारी क्यों देना बंद कर दिया
हालात यह है कि अब प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अप्रैल के बाद मई माह में भी कोरोना की पॉजीटिविटी दर ( Positivity rate) में भी कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है। लिहाजा सरकार ने जिला की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को डेडीकेटिड अस्पताल ( Medical College to Dedicated Hospital) घोषित किया है। सरकार के 6 मई के आदेशों का हवाला देते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डा. श्याम कौशिक ने मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाने के कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए है। आदेशों के तहत डेडीकेटिड अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज को कोविड स्वास्थ्य केयर सेंटर भी घोषित किया गया है।