-
Advertisement
चंबा- भरमौर एनएच पर दो मोटरसाइकिलों में भिड़त, युवती की मौ#त
Accident in chamba: चंबा- भरमौर एनएच पर एक सड़क हादसा (Road Accident)हुआ है। इस मार्ग रजेरा के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवती की मौत( Death) हो गई जबकि दो युवक घायल ( 2 youth Injured) है। घायलों को चंबा अस्पताल (Chamba Hospital) लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह चंबा- भरमौर एनएच (Chamba- Bharmour NH)पर रजेरा के समीप दो मोटरसाइकिलों में भिड़त हो गई। मोटरसाइकिलों पर सवार युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने तीनों घायलों को चंबा अस्पताल (Chamba Hospital) पहुंचाया यहां पर युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान बबीता कुमारी( 21) पुत्री राजकुमार निवासी गांव बनाड़ ग्राम पंचायत बंदला विकास खंड मैहला के रूप में हुई है। जबकि सन्नी कुमार ( 20) पुत्र महेंद्र निवासी गांव टिपरी और सिद्धार्थ पुत्र योगराज निवासी मोहल्ला मुगला घायल है। दोनों का उपचार चंबा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
सुभाष