- Advertisement -
दुनिया में खाने-पीने के मामले में हर किसी की अपनी च्वाइस होती है। आपने बहुत बार सुना होगा कि लोगों को खाने को लेकर कई तरह की एडक्शिन होते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की को बर्गर और चिप्स (Burger and Chips) खाने का एडक्शिन है। इतना ही नहीं ये लड़की नाश्ते से लेकर डिनर तक दिनभर बस चिप्स और बर्गर ही खाती है।
ब्रिटेन की रहने वाली जो सैडलर (Zoe Sadler) 25 साल की है। इसने पिछले 23 साल से कभी पूरा खाना नहीं खाया है। ये सिर्फ दो ही चीजें खाती है, जो हैं चिप्स और बर्गर। बताया जा रहा है कि जब जो दो साल की थी तब उन्हें सैंडविच और चिप्स का स्वाद इतना पसंद आया कि उसने उसके अलावा फिर कभी कुछ खाया ही नहीं। जो को अनियन चिप्स बहुत पसंद है। जो के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने जो को अन्य चीजें खिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। उन्होंने बताया कि जो नाश्ते में ड्राई सीरियल और लंच और डिनर में क्रिस्प सैंडविच खाकर गुजारा करती है।
जानकारी के अनुसार, जो सैंडलर की इस आदत की वजह मल्टीपल क्लोरोसिस (Multiple Sclerosis) नाम की बीमारी है। जो को अब थेरेपिस्ट की मदद से बाकी खाने की चीजों का स्वाद दिलाया जा रहा है। जिसके चलते अब जो कुछ फल और ग्रेवी वाली सब्जियां खाने लगी हैं। जो के थेरेपिस्ट का कहना है कि जो एक डिसऑर्डर की शिकार है, जिसे नियोफोबिया कहते हैं। नियोफोबिया से ग्रस्त लोग सिर्फ एक तरह का खाना खाना पसंद करते हैं और उन्हें बाकी खाने की चीजों से डर लगता है।
- Advertisement -