-
Advertisement
हिजाब ना पहनने पर बच्ची को स्कूल से निकाला, पिता ने शिकायत करवाई दर्ज
देश के कुछ राज्यों में हिजाब को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ जगहों पर स्कूल-कॉलेज में हिजाब ना पहनने को लेकर बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। हाल ही में ऐसा एख मामला अलीगढ़ (Aligarh) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को हिजाब (Hijab) ना पहनने के कारण उसे इस्लामिक मिशन स्कूल से निष्कासित करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें-हिजाब विवाद: कर्नाटक HC ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिका की खारिज
बच्ची के पिता ने बताया कि स्कूल में बच्ची को हिंदी भी नहीं पढ़ाई जा रही थी। वहीं, इस मामले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित टीम ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए थे। जांच कमेटी के अनुसार, बच्ची का नाम स्कूल से नहीं काटा गया है। बच्ची अभी भी इस स्कूल की छात्रा है। परिजन अब बच्ची को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं। परिजनों की मांग है कि उन्हें स्कूल बच्ची की पूरी फीस, कॉपी-किताबों के पैसे, यूनिफॉर्म के पैसे रिफंड करें। वहीं, स्कूल प्रबंधन उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को शिकायतकर्ता मो. आमिर ने स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाने, राष्ट्रगान नहीं गाने की शिकायत की थी। उन्होंने डीएम इंद्र विक्रम सिंह को शिकायत पत्र में बताया कि बच्ची अभी तक हिंदी के शब्दों को नहीं पहचान पाती है। जब बच्ची से उन्होंने जानकारी ली तो उसने बताया कि बच्ची ने बताया कि स्कूल में सिर्फ उर्दू ही पढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रबंधन से बहस भी हुई और शिक्षकों ने बच्ची को स्कूल से निकालने की हिदायत दी थी। वहीं, उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।