-
Advertisement
हमीरपुर बस स्टैंड में तीन युवतियों में चले लात- घूंसे, सरेआम गालियां भी निकाली
हमीरपुर। पहले कॉलेज( College)में लड़कियों के बीच मारपीट और अब बस अड्डे में फाइट। हमीरपुर में लड़कियों के बीच सरेआम मारपीट के एक के बाद एक वीडियो वायरल (Video viral)हो रहे हैं। ताजा वीडियो हमीरपुर बस अड्डे (Hamirpur Bus Stand)का है यहां पर तीन लड़कियां गुथमगुत्था हो गईं। यहां पर सरेआम लड़कियों ने गालियों के साथ ही एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए। हालांकि लड़ाई का कारण पता नहीं चल पाया, लेकिन मारपीट का यह वीडियो किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन युवतियां किसी बात को लेकर एक-दूसरे को गालियां निकालने के साथ ही लात-घूंसे बरसा रही हैं। वाक्या हमीरपुर बस अड्डा पर शनिवार को दिन के समय घटित हुआ बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में अग्निकांडः लड़भडोल में दो भाइयों का मकान जल कर हुआ राख
जाहिर है कि पहले भी लड़कियों की लड़ाई के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो कॉलेज परिसर ( college campus)के भीतर का था जबकि दूसरे बस के अंदर हुई मारपीट का सामने आया था। यह मामला अभी लोग भूले नहीं थे कि लड़कियों की मारपीट का एक और वीडियो हमीरपुर में वायरल हो गया है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि ये लड़कियों बस अड्डा पर सरेआम क्यों एक दूसरे से लड़ पड़ीं। माना यह भी जा रहा है कि ये भी कॉलेज की ही छात्राएं होंगी या फिर किसी संस्थान से पढ़ाई कर रही होंगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लड़ाई का कारण पता नहीं चल पाया, लेकिन लड़कियां एक दूसरे पर झपटते हुए लात घूंसे बरसा रहीं थीं।