-
Advertisement
सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानें कितने रुपए सस्ता हुआ Gold-Silver
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) पेश होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अब सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट दर्ज की जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) ने बजट में सोने और चांदी के आयात शुल्क (Import Duty) में कटौती का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद से फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट (Fall in Gold and Siver Prices) देखी जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजार (Global Market) में भी डिमांड में कमी आई है। इस कारण भी सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है। आपको बता दें कि केंद्रीय बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 7.5 फीसदी करने का ऐलान हुआ है। पहले सोने और चांदी पर आयात शुल्क 12.5 फीसदी था जिसे घटाकर 7.5 फीसदी करने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें:#UnionBudget2021 : क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, सरकार ने लगाया Agri Infra Development Cess
आयात शुल्क में कटौती के ऐलान के बाद से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये की गिरावट के साथ 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी पिछले कारोबारी सत्र के 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था, जबकि आज चांदी में 1,955 रुपये की गिरावट देखी गई। चांदी 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में सोना- चांदी क्रमश: 1,835 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस 26.78 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था।