-
Advertisement

सरकार ने नहीं रोकी विधायक क्षेत्र विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि- सीएम सुक्खू
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Vidhansabha Budget Session) के दौरान विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि का मामला उठा। इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि को रोके जाने के कोई निर्देश नहीं दिए हैं। उन्होंने विधायक प्रकाश राणा (MLA Prakash Rana) के मूल सवाल के जवाब में कहा कि वास्तव में विधायक समय पर ये निधियां जारी करने के लिए सिफारिश नहीं करते, जिस कारण उनके अनुमान समय पर नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि कोषागार में किसी भी विधायक का पैसा नहीं रुका है। यदि किसी विधायक ने विधायक क्षेत्र विधायक निधि का पैसा स्वीकृत नहीं किया तो वह पैसा लैप्स होता है। उन्होंने यह भी कहा कि डीसी विधायक क्षेत्र विकास निधि का पैसा अपने पास नहीं रख सकता।
डीसी को आदेश देंगे पैसा तुरंत जारी करे
सीएम ने कहा कि वह सभी डीसी( DC) को आदेश देंगे कि वह विधायक क्षेत्र विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि का पैसा तुरंत जारी करे। प्रदेश के सभी विधायक चालू वित्त वर्षके दौरान 29 मार्च तक अपनी ऐच्छिक निधि खर्च कर सकेंगे। पहले सरकार ने इसके लिए 26 मार्च की तारीख तय की थी। इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा कि उनकी वर्ष 2023-24 की ऐच्छिक निधि के 4.71 लाख रुपए लैप्स कर दिए गए थे। जब उन्होंने यह मामला उठाया तो अब फिर से इस पैसे को जारी करने पर विचार हो रहा है। उन्होंने पूछा कि यह पैसा लैप्स करने के लिए कौन जिम्मेदार है। इस संबंध में डॉ. हंसराज ने भी प्रतिपूरक सवाल पूछा।
संजू चौधरी