-
Advertisement
जमीनी हुनर के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म, अब ऐसे मिलेगा इनोवेशन को बढ़ावा
केंद्र सरकार ने जमीनी स्तर पर मौजूद हुनर को बड़ा प्लेटफॉर्म देने की पहल की है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए इनोवेशन (Innovation) को बढ़ावा मिलेगा और उत्पादों को ऑनलाइन (Online) बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़े एनआईएफ इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप काउंसिल ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) के साथ समझौता किया है।
यह भी पढ़ें-इस सस्ती स्कीम से घर के सपने को पूरा करेगा यह बैंक, जानें डिटेल
गौरतलब है कि अभी देश में बहुत तेजी से डिजिटल परिवर्तन हो रहा है ऐसे में जमीनी स्तर के उद्यमियों के लिए अपने इनोवेशन को पूरे भारत में सीधे उपभोक्ताओं तक ले जाने पर विचार करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है। जानकारी के अनुसार, देश में अभी डीपीआईआईटी द्वारा मान्यता प्राप्त 62 हजार से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिन्हें सरकार कई टैक्स (Tax) से लेकर कंप्लायंस तक एक निश्चित अवधि के लिए छूट देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, और पुणे इनके प्रमुख केंद्र हैं।
सरकार का मानना है कि इनोवेशन में बढ़ोतरी करने के लिए देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) विकसित करना बेहद जरूरी है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार विकसित होगा और बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाया जा सकेगा। इसके अलावा अर्थव्यवस्था की रफ्तार में भी तेजी आएगी।