-
Advertisement
सरकार की नई गाइडलाइन, किसी को ना दें फोटोकॉपी, मास्क्ड आधार कार्ड का करें इस्तेमाल
हमारे देश में आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आजकल आधार कार्ड हर जगह अनिवार्य हो गया है, फिर चाहे वो बैंक का काम हो या फिर नौकरी का। वहीं, हमारी लापरवाही के कारण कई बार हमारे आधार कार्ड का कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी कर लेते हैं। अब सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) डाउनलोड करने को लेकर एक अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- बिना मान्यता डिग्री दे रहे हैं कई संस्थान, यहां दाखिला ना लें, वरना होगा नुकसान: UGC
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, लोगों को मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) ही शेयर करने के लिए कहा गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिस जारी कर कहा कि गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार नहीं रख सकती हैं, इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हॉल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केवल वही संस्थान आधार कलेक्ट कर सकते हैं, जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल किए हुए हैं। मास्क्ड आधार की खास बात ये है कि ये आधार साइबर कैफे से भी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी भी संस्थान या कहीं भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में आपको इस मास्क्ड आधार देना चाहिए। दरअसल, इससे आपके आधार का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। मास्कड आधार इसलिए सुरक्षित है क्योंकि इस कार्ड में आपके आधार कार्ड की 12 डिजिट की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। मास्क्ड आधार में सिर्फ लास्ट के चार डिजिट दिखाई देते हैं। मास्क्ड आधार को कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है।
ऐसे करें मास्क्ड आधार डाउनलोड
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। सबसे पहले यूडीआईएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ की वेबसाइट पर जाकर आधार डाउनलोड करें के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद अब आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करें और मास्क्ड आधार विकल्प को चनें। उसके बाद सेक्शन में जरूरी डिटेल दर्ज करें और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करके आप अपना आधार डाउनलोड पर क्लिक करें। इसके बाद आपका मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जाएगा।
इसके बाद आपके सिस्टम में आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा, जो कि एक पासवर्ड के जरिए सिक्योर होगा। यानी आधार कार्ड की फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर या फिर जन्म का वर्ष होगा।