-
Advertisement
केंद्र सरकार ने Himachal के लिए पांच और पीएसए प्लांट किए मंजूर, यहां लगेंगे
शिमला। केंद्र सरकार (Central Government) ने अब प्रदेश के लिए पांच और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (PSA Oxygen Plant) अनुमोदित किए हैं, इन्हें डीआरडीओ (DRDO) के समन्वय से स्थापित किया जाएगा। इनमें से दो प्लांट आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और मिलिट्री अस्पताल योल (Military Hospital Yol) में एक-एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। हर प्लांट की क्षमता 1,000 एलपीएम होगी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में वर्तमान में ऑक्सीजन उत्पादन की स्थापित क्षमता 85 मीट्रिक टन प्रतिदिन है और उपयोगिता क्षमता 67 मीट्रिक टन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 56 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उपयोग हो रहा है।
यह भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में Covid मरीजों के ऑक्सीजन स्तर की जांच में रखें ये ध्यान
राज्य में 6,300 डी-टाइप सिलेंडर और 2,250 बी-टाइप सिलेंडर
राज्य में 6,300 डी-टाइप सिलेंडर और 2,250 बी-टाइप सिलेंडर (B-Type Cylinder) हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में 15 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन क्रायो सुविधा कार्यशील है। आईजीएमसी में लगभग 350 डी-टाइप क्षमता का एयर पृथीकरण यूनिट कार्यशील है। इसके अतिरिक्त आईजीएमसी शिमला में 20 किलो लीटर क्रायोजेनिक टैंक स्थापित किया गया है और आगामी कुछ दिनों में इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह में राज्यों में पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं और यह डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन, पंडित जेएलएनजीएमसी चंबा, डॉ. आरकेजीएमसी हमीरपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, डीडीयू शिमला (DDU Shimla) और एसएलबीएसजीएमसी नेरचौक में कार्यशील है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर और एमसीएच जोनल अस्पताल मंडी में 1,000 एलपीएम के दो पीएसए प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group