-
Advertisement
बेरोजगारों को 25 हजार रुपए महीना देगी सरकार! क्या है सच जान लीजिए
सोशल मीडिया का जमाना है,कुछ भी स्क्रीन पर सामने दिखने लगता है। ज्ञानवर्द्धन करने वाली जानकारियों के बीच ही फर्जी खबरें भी दिखने लगती है,जो पहली ही नजर में सच दिखती है। लेकिन सच्चाई से कोसों दूर होती हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अब ऐसी ही एक जानकारी सामने आई है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि देश के सभी (Unemployed) बेरोजगारों को 25000 रुपए महीना दिया जाएगा। दावे में बताया गया है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम देश के सभी बेरोजगार नागरिकों को एक साल के लिए 25,000 रु मासिक दे रहा है। इसको लेकर एक लेटर भी वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पद के लिए पिता को नहीं द्रौपदी मुर्मू को देंगे अपना वोट-जयंत सिन्हा ने किया ऐलान
A message is viral on social media which claims that Employee's State Insurance Corporation (ESIC) is giving ₹25,000 monthly for a year to all unemployed citizens of India.#PIBFactCheck
▶️This message is FAKE
▶️No such unemployment allowance is announced by @esichq pic.twitter.com/gF8V7nAWEW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 22, 2022
लेटर में ऊपर कर्मचारी राज्य बीमा निगम का नाम लिखा है और उसका लोगो भी लगा हुआ है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का नाम भी इस लेटर में लिखा है। इसमें नीचे ये भी लिखा है कि आप अपना नाम चेक कर सकते हैं कि इस फंड को हासिल करने वाली लिस्ट में आपका नाम है या नहीं है। जब इस वायरल पोस्ट की जांच की गई तो इसे फर्जी पाया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) की ओर से इस तरह की कोई भी रकम नहीं दी जा रही है।
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की ओर से इसे फर्जी करार दिया गया है। बताया गया है कि ऐसा कोई भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है।