-
Advertisement
कबड्डी में गोल्ड दिलाने वाली बेटियां लौटी ‘घर’, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत
धर्मशाला। भारत को कबड्डी में गोल्ड मेडल (Gold Medal For India In Kabaddi) दिलाने वाली हिमाचल की दो बेटियां गुरुवार के दिन ‘घर’ वापिस लौटी हैं। लोगों ने पुष्पा और ज्योति की ‘घर’ वापसी पर उनका नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला (Dharamshala) में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवारजनों और अपने कोच को दिया है।
हिमाचल के लिए गर्व की बात
हिमाचल (Himachal) की दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और वो चाहती हैं कि इसी तरह भारत हमेशा कबड्डी में विजेता बनता रहे इसके लिए वे भी कड़ा प्रयास करती रहेंगी । उधर, कबड्डी कोच पंकज ने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि हिमाचल की पांच बेटियों ने भारत (India) को गोल्ड मेडल दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। चीन में संपंन्न हुई एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में ये भारत का 100वां गोल्ड मेडल है। हिमाचल प्रदेश के लिए यह बेहद खुशी की बात है क्योंकि भारतीय महिला कबड्डी टीम की अगुवाई करने वाली 5 बेटियां हिमाचल से हैं।