-
Advertisement

2014 के बाद एक बार फिर दुनिया के सामने आई हरी आंखों वाली लड़की, जानें पूरी कहानी
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की वो हरी आंखों वाली लड़की दुनिया के सामने एक बार फिर सामने आई। उसने इटली सरकार से शरण मांगी है। इटली सरकार की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि तालिबान के कब्जे के बाद बहुत से अफगानियों को बाहर निकाला गया है, उसमें वो हरी आंखों वाली लड़की ‘शरबत गुल्ला’ भी शामिल है। इटली सरकार ने कहा कि शरबत गुल्ला को इटली में बसाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में कूदे पटना वाले ‘खान सर’, नोट के बदले वोट पर कह दी ये बात
बता दें कि शरबत गुल्ला ही, अफगानिस्तान की वह हरी आंखों वाली लड़की है। जिसकी फोटो कभी नेशनल ज्योग्राफिक के कवर पेज पर छप कर छापी गई थी। कवर पेज पर छपने के बाद शरबत गुल्ल दुनिया जहां के लोगों के दिलों में बस गई थी। बता दें कि शरबत गुल्ला की तस्वीर 1984 में दुनिया के सामने आई थी। एक अफगान शरणार्थी के रूप में गुल्ला की तस्वीर फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने खींची थी, जिसके बाद इस तस्वीर को नेशलन ज्योग्राफिक के कवर पेज पर जगह दी गई थी। 2002 में मैक्करी को वह लड़की दोबारा दिखाई दी थी। 2002 के बाद यह लड़की 2014 में फिर से पाकिस्तान में दिखाई दी, जब अधिकारियों की ओर से उस पर जाली पहचान पत्र बनाने का आरोप लगाया गया। इस आरोप के बाद शरबत गुल्ला अचानक से गायब हो गई और फिर दुनिया के सामने नहीं आई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group