-
Advertisement
नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बारात, बैलगाड़ी पर आया दूल्हा, ऊंट पर सवार हुए बाराती
आजकल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। आए दिन इंटरनेट पर शादी की तमाम वीडियो देखने को मिलती हैं, जिनमें अपनी शादी को यादगार व स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए बैलगाड़ी (Bullock Cart) से पहुंचा है। अब इस दूल्हे की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:दूल्हे को देखते की दुल्हन से नहीं हुआ कंट्रोल, सबके सामने की ऐसी हरकत
ये मामला राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुंडा गांव का निवासी दलपत कुमार देवासी बैलगाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा। जिस बैलगाड़ी से दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा था उस बैलगाड़ी को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। बैलों के गले में घंटियां बांधी गई थीं। बताया जा रहा है कि दूल्हा 4 किलोमीटर का सफर तय करके बारात लेकर सेवाड़ा गांव पहुंचा था। वहीं, सभी बाराती अन्य बैलगाड़ियों और ऊंटों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:ई-रिक्शा में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, नेत्रहीन बने बाराती
इस अनोखी बारात को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बैलगाड़ी के साथ जमकर फोटो भी ली। दूल्हे दलपत ने बताया कि उसने पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए बैलगाड़ी से बारात लेकर जाने का फैसला किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page