-
Advertisement
Himachal: ब्लैक फंगस की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी- जानिए
शिमला। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि देश में पोस्ट कोविड मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस में वृद्धि दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी साक्ष्य आधारित परामर्श के अनुसार अनियंत्रित मधुमेह, स्टेरायड द्वारा प्रतिरक्षण दमन, आईसीयू (ICU) में लंबे समय तक रहना, सहरुग्णता-पोस्ट प्रत्यारोपण आदि इस रोग के पूर्वगामी कारक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पतालों में ब्लैक फंगस रोग की रोकथाम और प्रबंधन के संबंध में पहले ही एडवाइजरी (Advisory) जारी की जा चुकी है। निदेशक स्वास्थ्य विभाग और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को अपने-अपने संस्थानों में एंटिफंगल दवाओं जैसे एम्फोटेरिसिन-बी का पर्याप्त भंडारण करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस से हिमाचल अछूता-शुगर व कैंसर से जूझ रहे कोरोना संक्रमित रहें सतर्क
प्रवक्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बीजाणु पूरे वातावरण में मिट्टी और हवा में भी पाए जाते हैं। मुख्य रूप से यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं या वे दवाएं लेते हैं, जो शरीर की रोगाणुओं और बीमारी से लड़ने की क्षमता को कम करती हैं। आमतौर पर हवा से फंगल बीजाणु शरीर के अंदर जाने के बाद साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करते हैं। ब्लैक फंगस के लक्षणों में आंखों व नाक के आसपास दर्द और लाली, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस की तकलीफ व खूनी उल्टी आना शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ब्लैक फंगस की दस्तक, IGMC में भर्ती हमीरपुर की महिला में हुई संक्रमण की पुष्टि
उन्होंने बताया कि बताया कि आम जनता के लाभ के लिए यह परामर्श दिया जाता है कि मधुमेह के रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जाना चाहिए और कोविड उपचार के लिए स्टीरायड का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल, सर्जीकल, एन-95 मास्क (N-95 Mask) व कॉटन मास्क, जिनका कई बार इस्तेमाल किया जाता है वे सांसों में नमी की वजह से भीग जाते हैं। अगर इन मास्क को कई दिनों तक बिना बदले या धोए इस्तेमाल किया जाए, तो इनमें फंगस के विकास के लिए एक उपयुक्त वातावरण बन जाता है। इसलिए उन्होंने सभी लोगों को परामर्श दिया है कि कपड़े से बने मास्क को रोजाना धोकर धूप में सुखाएं। इन्हें उपयोग करने से पहले, धोने के बाद या पुनः उपयोग के मामले में प्रैस किया जाना चाहिए, ताकि इस पर कोई फंगस न बढ़े और ब्लैक फंगस का खतरा कम से कम हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group