-
Advertisement
आतंकी पन्नू की धमकीः मोहाली की तरह शिमला पुलिस मुख्यालय में भी हो सकता है हमला
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)को धमकी दी है। इस बार पन्नू ने ऑडियो मैसेज के माध्यम से कहा कि मोहाली आरपीजी हमले से सीख लें और हिंसा का चक्र शुरु ना करें। ऐसा अटैक शिमला पुलिस मुख्यालय पर भी हो सकता है। सिख फार जस्टिस के साथ ना उलझें और पंजाब के सीएम भगवंत मान को देख लें। पन्नू ने चेतावनी दी है कि अगर सीएम जयराम ठाकुर ने तपोवन विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में कोई कार्रवाई की तो सिख फार जस्टिस इसे उल्लंघन समझेगी और इसका परिणाम भुगतना होगा। आपरेशन ब्लू स्टार के 38वें साल में पावंटा साहिब में जून माह में वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें- मोहाली: इंटेलिजेंस ऑफिस में बम धमाका, पंजाब में हाई अलर्ट
जाहिर है कि धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले के बाद अब सीएम द्वारा इस मामले में कार्रवाई तेज की गई है। इसके विरोध में पन्नू बौखला गया है व मोहाली ब्लास्ट से सबक लेने की धमकी दी है। खालिस्तान समर्थकों की लगातार मिल रही धमकियों को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग (Intelligence Office) के मुख्यालय में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया। गनीमत रही कि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली और गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।