-
Advertisement
इस खतरनाक बीमारी ने हमीरपुर के बंदे को बना दिया दूसरा सबसे लंबा इंसान
लखनऊ। अगर किसी के पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary Gland) में ट्यूमर (Tumor) जकड़ ले और उसकी लंबाई असाधारण रूप से बढ़कर 7 फीट 2 इंच हो जाए तो इसे अजब मामला ही कहेंगे। लेकिन हमीरपुर (Hamirpur) में एक 23 वर्षीय युवक के साथ ऐसा हुआ है। अब वह राज्य का दूसरा सबसे लंबा इंसान है। लेकिन इस खतरनाक बीमारी ने उसे आंखों की प्रॉब्लम (Problem In Eyesight ) दे दी है। हालांकि, डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से उसका ट्यूमर निकाल दिया है।
मनोज सीरज कुमार को बचपन से ट्यूमर था। किसी का ध्यान नहीं गया। मनोज को इसका पता तब चला, जब 23 साल की उम्र में पहुंचने के बाद दृष्टि संबंधी समस्याएं होने लगीं। डॉक्टरों ने कहा कि ट्यूमर शुरू में बहुत छोटा था और ग्रंथियों में ग्रोथ हार्मोन्स (Growth Hormones) का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार था। इसकी वजह से मरीज 7 फीट 2 इंच लंबा हो गया, जो उत्तरप्रदेश में दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति के तौर पर दर्ज हो गया।
मुफ्त में हुई सर्जरी
डॉक्टरों ने ट्यूमर को हटाने के लिए पिछले हफ्ते शुक्रवार को नाक के माध्यम से एक मिनिमम इनवेसिव एंडोस्कोपिक सर्जरी (Endoscopic Surgery) की गई। सफलतापूर्वक ठीक होने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। गरीब किसान परिवार से होने के कारण आयुष्मान योजना के तहत मरीज की सर्जरी मुफ्त में की गई।
लाखों में एक मामला
सर्जरी के बाद सीरज कुमार ने बताया, ‘मैं एक ही समय में खुश और दुखी दोनों हूं। यह जानकर दुख हुआ कि मेरी लंबाई बीमारी की वजह से है और खुशी इस बात की है कि मेरे विजन में सुधार हो रहा है और मेरा सिरदर्द दूर हो गया है।’ इस प्रक्रिया को अंजाम देने वाले न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर दीपक सिंह ने बताया कि सीरज एपोप्लेक्सी के साथ हार्मोन-स्रावित पिट्यूटरी एडेनोमा नामक एक रेयर कंडीशन से पीड़ित थे, जो एक लाख आबादी में से एक को प्रभावित करती थी।