-
Advertisement
Corona के खौफ के बीच हमीरपुर वासियों को राहत, House Tax जमा करवाने के लिए मिलेगी विशेष छूट
हमीरपुर। कोरोना वायरस के खौफ के बीच हमीरपुर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। नगर परिषद ने गृह कर (House Tax) जमा करवाने के लिए विशेष छूट दी है। कर्फ्यू के चलते हमीरपुर शहर (Hamirpur) के लोगों को अब 30 अप्रैल तक बिना किसी पैनेल्टी के गृह कर जमा करवाने के लिए छूट दी गई है। ईओ हमीरपुर केएल ठाकुर के अनुसार कोरोना वायरस के चलते नगर परिषद ने यह फैसला लिया है। साथ ही इस अवधि के दौरान गृह कर जमा करवाने पर लोगों को दस प्रतिशत छूट भी मिलेगी।
ईओ हमीरपुर केएल ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद में गृह कर जमा करवाने की अवधि 31 मार्च थी, लेकिन 30 अप्रैल तक सभी लोग अपना गृह कर जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान गृह कर जमा करवाने के लिए लोगों को दस प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। गौरतलब है कि हमीरपुर शहर के 11 वार्डों से हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स आता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण टैक्स अदायगी के लिए देरी हुई है।