-
Advertisement
हमीरपुर: पीड़िता के साथ सिर्फ अत्याचार ही नहीं, मारपीट भी की गई; सास समेत 5 गिरफ्तार
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के भोरंज (Bhoranj Hamirpur) में एक महिला के बाल काटने और उसका मुंह काला कर घुमाने की घटना केवल वहीं तक सीमित नहीं थी। 31 अगस्त को हुई इस घटना के बारे में पी़ड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके साथ गांव में मारपीट (Women Beaten) भी की गई। महिला ने हमीरपुर एसपी डॉ. आकृति शर्मा को दिए बयान में कहा है कि जब वह 31 अगस्त को अपने घर में पहुंची तो राजो देवी, केसरी देवी व रमेश चंद इनके घर आए। महिला ने कहा कि उसकी सास आशा देवी इस दौरान घर पर ही मौजूद थी। सास और घर पर आए अन्य लोगों ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू किया और पिटाई भी की। पीड़िता ने कहा कि उसकी सास ने उसको पकड़ा और कैंची से बाल काट दिए, साथ ही इसके मुंह पर कालिख पोत दी। सास आशा देवी ने और राजो देवी ने दुपट्टे से पीड़िता को बांधा और गांव में घुमाया। इस दौरान पीड़िता के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने उसका रास्ता रोककर थप्पड़ मार दिया।
15 दिन बाद पुलिस को पता चला
घटना के 15 दिन बाद शुक्रवार देर शाम भोरंज थाना पुलिस ने महिला की सास समेत पांच आरोपियों (5 Arrested With The Accused Mother In Law) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी भी तब हुई, जब पुलिस को वायरल हुई वीडियो से घटना के बारे में पता चला। पीड़िता ने खुद बताया है कि 31 अगस्त को उसकी सास समेत पांच लोगों ने उसके बाल काटकर और मुंह काला कर गांव भर में घुमा-घुमाकर पीटा था।
पांचों आरोपी गिरफ्तार
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने पीड़िता को हरसंभव मदद प्रदान करने तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश थाना प्रभारी भोरंज को जारी किए हैं। डॉ। आकृति शर्मा ने बताया कि महिला के बयान के बाद उसकी सास समेत 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 355, 354A, 509, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े:हमीरपुर की घटना शर्मनाक; दोषियों को मिले सख्त सजा: जयराम