-
Advertisement
आपदा राहत राशि को लेकर प्रदेश में गरमाई सियासत, हर्षवर्धन चौहान का जयराम पर पलटवार
शिमला। हिमाचल सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए जारी किए राहत पैकेज (Relief Package) को देने की शुरुआत कर दी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) ने कुल्लू से इसकी शुरुआत की। आपदा प्रभावितों को राहत देने पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। एक तरफ नेता विपक्ष जयराम (Jairam) लगातार कांग्रेस पर अपने चहेतों को रेवड़ीयां बांटने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) ने पलटवार करते हुए नेता विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया है। हर्षवर्धन चौहान ने नेता विपक्ष से पूछा कि आपदा राहत देने में राजनीति करने वालों का नाम बताएं।
जयराम ठाकुर जैसे वरिष्ठ नेता से ये उम्मीद नहीं
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं है। नेता विपक्ष के सारे आरोप निराधार है। उन्होने पूछा कि अगर किसी कांग्रेस नेता ने आपदा प्रभावितों को राहत देने में राजनीति (Politics) की है तो जयराम ठाकुर नाम बताएं। उन्होंने इसे महज बयान बताया जिसका कोई आधार नहीं है। राहत पैकेज की तारीफ करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार इस तरह का राहत पैकेज दिया जा रहा है। सीएम बेहतरीन काम कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लोग आपदा के समय में भी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:कीरतपुर-मनाली फोरलेन में बड़ा बदलाव, बदली जा रही फोरलेन की अलाइनमेंट
बेहतरीन कार्य कर रही प्रदेश सरकार
आपदा से प्रभावित प्रदेश के उद्योग क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थिति बेहतर हो रही हैं और प्रदेश सरकार (State Govt.) बेहतरीन कार्य कर रही है। हर्षवर्धन चौहान ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के दौर में सरकार ने बेहतरीन काम करते हुए 7 से 8 दिन के भीतर ही सभी रास्ते खोल दिए थे। जिसके चलते प्रदेश में औद्योगिक कारोबार ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। बीते दिनों इन्वेस्टर्स (Investors) के साथ हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार निवेश को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रही है और सरकार का प्रयास है कि जितने भी प्रदेश में रुके हुए प्रोजेक्ट्स हैं उनको तेजी से पूरा किया जा सके।