-
Advertisement
Haryana: नहीं आयोजित कराई जांगी अंतिम और शेष सेमेस्टर परीक्षाएं; Promote होंगे छात्र
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच प्रदेश सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार शाम को आई गाइडलाइन के अनुसार अब यूजी व पीजी की तृतीय वर्ष की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। सरकार ने कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों को राहत देते हुए अब विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में अंतिम व अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं लेने का फैसला किया है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट (Promote) किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Punjab: रेस्टोरेंट्स में डाइन-इन सुविधा और मैरिज हॉल खोलने की इजाजत मिली, जानें शर्तें
जानें किस तरह किया जाएगा मूल्यांकन
छात्रों को पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों के 50 प्रतिशत को वर्तमान सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन या असाइनमेंट के 50 प्रतिशत अंकों के साथ अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि छात्रों को कोरोना के बाद परिस्थितियां सामान्य होने पर विद्यार्थी अगर चाहें तो परीक्षा में शामिल होकर ग्रेड में सुधार के लिए विकल्प चुनने का मौका जरूर दिया जाएगा। इस फार्मूला को दूरस्थ शिक्षा व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए भी लागू किया जाएगा। सरकार ने पहले बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों को छूट देते हुए हरियाणा के छात्रों की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया था। लेकिन छात्र संगठनों के आंदोलन व एनएसयूआई के हाईकोर्ट जाने पर सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।