-
Advertisement
हरियाणा सरकार ने सील किया Gurugram Border, पैदल सीमा पार करने पर भी पाबंदी
गुरुग्राम। देशभर में हर प्रदेश की सरकार यही कोशिश कर रही है कि उनके राज्य में ये कोरोना वायरस (Coronavirus) बाहर से ना पहुंच पाए। हालांकि अब सभी जगह कुछ छूट दी गई है लेकिन कुछ लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं सभी की जान को खतरे में डाल रहे हैं। कोरोना मरीजों का दिल्ली कनेक्शन बढ़ने के साथ ही हरियाणा सरकार ने अब गुरुग्राम बॉर्डर (Gurugram border) भी सील कर दिया है। इस वजह से सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। गृहमंत्री अनिल विज के आदेशानुसार, सख्ती इतनी बरती जा रही है कि लोग पैदल भी सीमा पार नहीं जा सकते। फरीदाबाद, सोनीपत, बहादुरगढ़ बॉर्डर से आवागमन पहले से ही पूरी तरह से बंद है। गुरुग्राम प्रशासन ने भी शुक्रवार से अपनी सीमाओं को बंद कर लिया है। अगले आदेश तक दिल्ली की ओर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।
प्रशासन उन्हीं लोगों को सीमा पार आने-जाने की अनुमति देगा, जिन्हें गृह मंत्रालय के आदेश के तहत छूट मिली हुई है। इनके अलावा बहुत ही अनिवार्य होने पर सीमा पार आने-जाने के लिए जिलाधीश कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। सरकारी कार्यालयों के अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार आवागमन की पहले की तरह अनुमति होगी, मगर इन्हें आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उसका प्रयोग करना होगा। इसके अलावा गुरुग्राम में प्रवेश करते समय इनकी थर्मल स्कैनिंग और रोग सूचक स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस दौरान जिन व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे उनके लिए रैपिड टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।