-
Advertisement
108 पदों पर होने वाली चार भर्तियां रद, Haryana कर्मचारी चयन आयोग ने युवाओं को दिया झटका
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission)ने सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth)को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने 108 पदों पर होने वाली चार भर्तियां (Recruitments Canceled)रद की हैं। इस संदर्भ में नोटिस जारी होने के बाद नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: तीन बड़े बैंकों में #Job का मौका, जानिए क्या है Last Date और कैसे करें आवेदन
नवंबर 2019 में इन पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद संबंधित विभागों की तरफ से नवंबर 2020 में स्पष्टीकरण भेजा गया था। उसी के मद्देनजर जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 76, यूडीसी के 6, स्टेनो टाइपिस्ट के 25 व लेबोरेट्री तकनीशियन के एक पद के लिए निकाली भर्ती निरस्त की गई है। इसी बीच,आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती (Bharat Bhushan Bharti) ने कहा है कि हरियाणा अगले साल 30 हजार पद भरने की योजना पर काम कर रहा है। भर्तियों का खाका तैयार हो चुका है। ग्राम सचिव समेत अनेक भर्ती परीक्षाएं होंगी।अब युवाओं को बार-बार आवेदन और फीस भरने की जरूरत भी नहीं होगी। कॉमन एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। अब भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा।