-
Advertisement
हाटी समुदाय का सुक्खू सरकार को अल्टीमेटम, बोले- जल्द लागू करें केंद्रीय कानून
शिमला। हिमाचल के सिरमौर (Sirmour) के गिरिपार में बसने वाले हाटी समुदाय (Hati Community) ने राज्य सरकार से केंद्रीय कानून (Central Law ) को जल्द लागू करने की मांग की है। हाटी विकास मंच ने सरकार को दिवाली तक का अल्टीमेटम दिया है। दिवाली तक अगर कानून लागू नहीं किया गया तो हाटी सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सुक्खू सरकार (Sukhu Govt.) की होगी।
सुक्खू सरकार को चेताया
हाटी विकास मंच (Hati Vikas Manch) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर सुक्खू सरकार को चेताया है। रमेश सिंगटा ने बताया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने को लेकर बने कानून को लागू करने में देरी कर रही है। सरकार संविधान (Constitution) और संसद का अपमान कर रही है। वह सीएम से भी मिले लेकिन अब बातचीत का दौर खत्म हुआ। अब हाटी समुदाय सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।
महामहिम का दरवाजा खटखटाएगा समुदाय
रमेश सिंगटा ने कहा कि हाटी समुदाय सरकार को दिवाली (Diwali) तक का समय देता है, अगर दिवाली तक यह कानून लागू नहीं किया जाता है तो हाटी समुदाय सड़कों पर उतरेगा और महामहिम का दरवाजा खटखटाएगा। रमेश सिंगटा ने बताया कि एससी समुदाय अगर एसटी (ST) का हिस्सा नहीं बनना चाहता है तो उनकी इच्छा है और हाटी समुदाय को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मगर सरकार जिन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से यह सौगात दी गई है उनके लिए जल्द से जल्द कानून को लागू करें, ताकि लाभार्थी व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकें।