-
Advertisement
हिमाचल: आज होंगे सरकारी प्रशिक्षु डॉक्टर्स के वॉक इन इंटरव्यू, HC ने दी मंजूरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों के लिए इंटरव्यू आयोजित करवाए जा रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों को मंगलवार को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के लिए हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट (Himachal Pradesh Highcourt) की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- बंबर ठाकुर की चेतावनी: जवानों के परिजनों पर बनाए मामले वापस नहीं लिये तो होगा घेराव
प्रार्थियों के अनुसार वह एमबीबीएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके प्रशिक्षण की अवधि के 3-4 महीने बचे हैं। ऐसे में चार महीने बाद ये डॉक्टर सरकारी डॉक्टरों के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। उनका आरोप है कि सरकार व विभाग की लेटलतीफी के कारण उनके चार महीने बर्बाद हो रहे हैं। आमतौर पर उनका बैच दिसंबर में समाप्त हो जाता है, कोविड काल में परीक्षाएं समय पर न होने के कारण अभी इनका बैच खत्म होने में करीब चार महीने बाकी है। प्रशिक्षु डाक्टरों ने आरोप लगाया है कि विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो गई है। ऐसे में सरकार व विभाग विदेशों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को फायदा पहुंचाने के लिए अभी सरकारी डाक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू करवा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…