- Advertisement -
हमीरपुर। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा (Illegal occupation of government land) साबित होने के बाद भोरंज (Bhoranj) के नंधन पंचायत के प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम कुमारी स्वाति डोगरा (SDM Kumari Swati Dogra) ने कहा कि जिलाधीश हमीरपुर (DC Hamirpur) के दिशा निर्देश अनुसार मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान को निलंबित आदेश दिए जा चुके हैं।
खंड विकास अधिकारी मयंक शर्मा (Mayank Sharma)ने कहा कि जिला उपायुक्त हमीरपुर के जो आदेश ग्राम पंचायत प्रधान नन्धन को निलंबित किए जाने संबंधित मिले हैं, वह पंचायत को भेजे जा चुके हैं। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे वाला मामला संबंधित क्षेत्र की ही निवासी ने एसडीएम भोरंज को दिया था। जिन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे वाले मामले की छानबीन करते हुए सभी तथ्यों सहित पूरी कार्रवाई जिलाधीश हमीरपुर को भेजी। वहां से नन्धन के प्रधान को निलंबित करने के आदेश कर दिए गए हैं। नंधन पंचायत का कार्यभार उप प्रधान देखेंगे।
- Advertisement -