-
Advertisement
हिमाचल ठंड के बीच वोटिंग का जबरदस्त क्रेज, लगीं कतारें
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह आठ बजे से विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Himachal Pradesh) के लिए वोटिंग चल रही है। इस दौरान सुबह से ही प्रदेशभर में कुछ एक इलाकों को छोड़कर भारी मतदान (Heavy Polling) की सूचना है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) सीएम जयराम ठाकुर सहित तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं ने भी परिवार सहित वोट डाले। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भी अपने गृह क्षेत्र में परिवार सहित वोट डाला। इसी बीच कई जगहों पर छिटपुट हंगामे (Uproar) की भी सूचना है।
मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र द्रंग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर द्वारा अपने परिवार सहित पोलिंग स्टेशन छिपणू में मतदान किया। इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलने जा रहा है और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अपने शिमला स्थित घर के कलेक्टन पोलिंग बूथ में मतदान किया। मतदान के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल में रिवाज नहीं राज बदलेगा। प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है लोगों का मतदान के प्रति जिस तरह का उत्साह है उससे साफ है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। पिछले 5 साल में जो वादाखिलाफी हुई उस पर लोग वोट कर रहे हैं. बेरोजगारी हो या महंगाई हो लोग इसको लेकर मतदान कर रहे हैं। हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.।आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है जो कि वोट काटने का काम करती है ताकि कांग्रेस का नुकसान हो सके। आनंद शर्मा ने महिला संचालित बूथ में वोट दिया।
70 वर्षीय धर्मा देवी ने गर्ल्स स्कूल आदर्श महिला सम्खेतर बूथ पर मतदानकिया। 103 वर्षीय शतायु मतदाता एवं ज़िला वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह ने भी अपना वोट डाला।