-
Advertisement
Heavy Rain: कुल्लू की सरवरी खड्ड में बाढ़ जैसे हालात, झुग्गियों में घुसा पानी
जिला कुल्लू (Kullu) में भारी बारिश-बर्फबारी के कारण भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर डूंखरा के समीप भूस्खलन (Landslide) हुआ है। वहीं, सरवरी खड्ड (Sarwari Khad) में पानी बढ़ गया है और कई झुग्गियों (Slums) में घुस गया है। सरवरी खड्ड में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। झुगियों में पानी भरने से प्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शिक्षण संस्थान बंद
DC कुल्लू तोरूल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू जिला में पिछले कल से ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी (Snowfall) और निचले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है। आज मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया और उसके मध्यनजर बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया था। मनाली नेहरूकुंड के पास छोटा स्नो एवलांच आने से 2 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। अटल टनल रोहतांग में 2 फीट ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए नेहरू कुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़े:Himachal Weather: रेड अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी जारी, कुल्लू में शिक्षण संस्थान बंद; 350 सड़कें ठप
-तुलसी भारती