-
Advertisement
सावधान रहिए-हिमाचल में दो दिन हो सकती है भारी बारिश
शिमला। प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर चला हुआ है। बरसात के चलते प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हो चुका है। वहीं कई लोगों की जान जा चुकी है। भूस्खलन (Landslide) के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की सड़कें ठप हैं। पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। बिजली व्यवस्था ठप है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेताया है कि 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भारी बारिश ने छीन लिया रोजगार, गोहर में बाढ़ से अनसेफ कई दुकानें करवाईं खाली
इसके चलते उपायुक्त चंबा (DC Chamba) ने भटियात एवं सिहुंता तहसील के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, आईटीआई, महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 व 24 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। भटियात उपमंडल के सड़क नेटवर्क और गांवों के रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं चंबा जिले चुवाड़ी (Chuwari) और सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के बाद प्रशासन ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए नए आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई विद्यार्थी प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन के चलते स्कूल नहीं पहुंच पा रहा है तो उन्हें पाठशाला में उपस्थित होने से छूट रहेगी।
इसके अलावा नाले पारकर स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों पर भी यह आदेश लागू होंगे। स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्कूल में ही रहें और ऑनलाइन (Online) विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखें। वहीं प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही स्कूल भेजें। उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश चुवाड़ी और सिहुंता क्षेत्र के समस्त स्कूल प्रमुखों को जारी कर दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group