-
Advertisement
भागा नदी में थार के साथ ‘हीरोपंती’ पड़ी भारी, लाहुल पुलिस का एक्शन, काटा चालान
केलांग। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahaul police) के तांदी संगम में भागा नदी में थार के साथ पर्यटक को ‘हीरोपंती’ (‘Heropanti’) भारी पड़ी है। लाहुल पुलिस ने इसपर तुरंत एक्शन लिया है और पर्यटक का 3500 रु. चालान काटा है। दरअसल, क्रिसमस के अवसर पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक पर्यटक फिल्मी अंदाज में अपनी थार (Thar) के साथ भागा नदी में कूद पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
‘भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध ना करे’
लाहुल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी के अनुसार, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में भागा नदी को पार कर रही है। उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 3500 रुपये का चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध ना करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उस जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
यह भी पढ़े:शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने पर दर्ज होगी एफआईआर: CM
पटरी पर लौट रहा पर्यटन
आपको बता दें कि नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया हैं। इससे पर्यटन फिर पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है और कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।