-
Advertisement

हाईकोर्ट के वकील पहुंचे छोटा शिमला: पुलिस थाना का किया घेराव, जवान सस्पेंड, जांच भी होगी
High Court Advocate Protest: हिमाचल हाईकोर्ट के वकीलों (High Court Advocate)ने आज छोटा शिमला पुलिस थाने (Shimla Police Station)का घेराव किया और चक्का जाम कर दिया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का पहले जनरल हाउस हुआ और उसके बाद सभी वकील अपना काम छोड़कर छोटा शिमला पुलिस थाने को घेराव करने पहुंच गए। यहां पर प्रदर्शन के चलते लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic jam)लग गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी शिमला और एएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी संजीव कुमार गांधी ने वकीलों के धरने को संबोधित करते हुए कहा, पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। अब एएसपी लेवल का अधिकारी विभागीय जांच करेगा। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। थाना के सामने वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये था पूरा मामला
दरअसल बीते सप्ताह शिमला पुलिस के एक जवान और एक एडवोकेट के बीच नव बहार चौक (Nav Bahar Chowk)के समीप बहस हो गई थी। पुलिस के एक जवान ने एडवोकेट का कॉलर पकड़ा और उसे थप्पड़ भी मारे। इस सारे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ। उधर इस मामले में कांस्टेबल रमन ठाकुर का कहना है कि वे जाखू लिंक रोड पर यातायात ड्यूटी कर रहा था। दोपहर करीब 12 बजे एक हुंडई क्रिएटा कार (नंबर T0225HP518020) ने ओवरटेक किया। उन्होंने कार रोकने का इशारा किया। चालक ने कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी। इससे जाम लग गया। बहस के बाद चालक ने उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी के दो बटन तोड़ दिए। उधर एडवोकेट का कहना है कि वह संजौली से छोटा शिमला (Sanjauli to Chota Shimla)जा रहे थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने उनकी कार रोककर दुर्व्यवहार किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 132, 121(1) और 352 के तहत केस दर्ज किया है। वकील ने धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज करवाया है।
संजू चौधरी