-
Advertisement
हिमाचल में बाहर से आ रहे नशे को कुलदीप ने बताया जंग, विस में पेश हुआ संकल्प
संजू/शिमला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Himachal Assembly) का तीसरा दिन गुरुवार को गैर सरकारी कार्य दिवस (Private Member Day) के लिए तय किया गया था। इस दौरान विधायकों की ओर से सदन में विभिन्न विषयों पर संकल्प प्रस्तुत किए गए। सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में बढ़ते नशे (Drug Abuse) को लेकर पेश संकल्प में चिंता जताते हुए कहा कि बाहरी देशों से हिमाचल में आ रहा नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। उन्होंने इसे युद्ध करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की। चर्चा का जवाब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री देंगे।
संकल्प में नशे के व्यापार को लेकर ठोस नीति बनाने की बात कही गई है। सदन के अंदर में NIT हमीरपुर (Hamirpur) में हुए नशे के प्रकरण का भी जिक्र छिड़ा। ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने NIT हमीरपुर में हुए प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि नशे के सौदागर शिक्षण संस्थानों (Educational Institutes) में भी युवा पीढ़ी को पंगु बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह नशा बाहरी देशों से लाया जा रहा है। विदेशी ताकतें देश की नई पीढ़ी को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
पुलिस बड़ी मछलियां पकड़े
कुलदीप ने कहा कि बहुत सी घटनाएं रिपोर्ट नहीं हो रही हैं। मैं 30 अक्तूबर को संस्थान में गया। निदेशक को यह मालूम नहीं था कि हॉस्टल में क्या हो रहा है। अब दूरदराज के इलाकों तक नशे का कारोबार हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से भी इस पर अंकुश लगाने में मदद मिलनी चाहिए। जिस तरह से युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, क्या वे आने वाले समय में सेना (Join Army) में जाने की स्थिति में होंगे? पुलिस छोटी मछलियों को पकड़ रही है। बड़ी मछलियों को पकड़ा जाना चाहिए। अलग से टास्क फोर्स बननी चाहिए।
दुकानों पर खास नजर रखें: सुखराम
पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि इससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। शैक्षणिक संस्थानों के निकट ढाबों, परचून की दुकानों आदि पर विशेष नजर रखे जाने की जरूरत है। सिरमौर (Sirmour) के दर्जनों नौजवान नशामुक्ति केंद्र में इलाज करवा रहे हैं। नौजवानों की ज़िंदगी खराब न हो, इस पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है।
सीमाई इलाकों में दबंग अफसर तैनात हों: सत्ती
ऊना के BJP विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कई बार नेता भी नशे को प्रश्रय देते हैं। जिनके पास कोई काम न हो, ऐसे युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। सीमाई क्षेत्रों (Border Area) से नशा आ रहा है। सीमाई क्षेत्रों पर ऐसे अधिकारी तैनात होने चाहिए, जो इस बुराई के खिलाफ लड़ें। देश की युवा पीढ़ी नशे में पड़ गई तो तबाह हो जाएगी।