-
Advertisement
वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल, मनसुख मांडविया ने की घोषणा
शिमला। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगाने वाला हिमाचल (Himachal) देश का पहला राज्य बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) रविवार को बिलासपुर में एम्स की ओपीडी के शुभारंभ पर हिमाचल को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने की घोषणा की। इस उपलब्धि पर उन्होंने प्रदेश सरकार और खास कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उनके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यहां की जनता और स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 53ए86393 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने वालों में हिमाचल के बाद 92 प्रतिशत के साथ सिक्किम दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉनः देश में जनवरी- फरवरी के बीच आएगी कोरोना की तीसरी लहर, एक्सपर्ट का दावा
बता दें कि कोरोना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से बीते रोज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन के अतिरिक्त केंद्र स्थापित किए थे। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 53.77 लाख लोगों को लगाने का लक्ष्य था। शनिवार को 46,926 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए 916 केंद्र स्थापित किए थे। प्रदेश में 58.37 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। इनमें अन्य राज्यों के मजूदरों के अलावा पर्यटक भी शामिल थे। इस कारण 55.23 लाख लोगों को दूसरी डोज के लक्ष्य को संशोधित कर 53.77 लाख का लक्ष्य रखा गया। पहले निर्धारित लक्ष्य को 30 नवंबर तक पूरा करने की योजना थी, फिर इसे चार दिसंबर तक बढ़ाया था। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाले राज्यों में हिमाचल के पहले नंबर पर आने के बाद 92 प्रतिशत के साथ सिक्किम दूसरे और 90 प्रतिशत के साथ केरल तीसरे स्थान पर है।