-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, अहम मसलों पर होनी है चर्चा
शिमला। हिमाचल बीजेपी विधायक दल ( Himachal BJP Legislature Party) की बैठक दो सितंबर यानी कल शिमला में बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) करेंगे। बैठक होटल पीटरहॉफ शिमला में होनी तय हुई है, जिसमें सभी बीजेपी विधायकों ( BJP MLAs) को मौजूद रहना होगा। ये बैठक ऐसे वक्त पर होने जा रही है जब प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर के सामने ही कई ऐसे वाक्या घटित हुए हैं,जिससे पार्टी की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में आज से खुल गए कॉलेज, ऑड-ईवन आधार पर लगेंगी कक्षाएं
हाल ही में लाहुल दौरे के दौरान केलांग में कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मार्केंडेय( Cabinet Minister Dr. Ramlal Markanda) का अपनी ही पार्टी के एक पदाधिकारी से भिड़ जाना, पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने से कम नहीं है। इन तमाम मसलों को लेकर इस बैठक में चर्चा होनी है।
बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना कल से धर्मशाला दौरे पर
हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना 2 सितंबर को कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे। खन्ना कल प्रातः 11 बजे धर्मशाला मंडल के त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे,उसके उपरांत भाजपा प्रभारी धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने जा रहे है। शाम को वे एक बूथ स्तर की बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद वो धर्मशाला के विधायक, नगर निगम के मेयर , डिप्टी मेयर और पार्षदों के साथ बैठक करने जा रहे है। यह सभी बैठकें पार्टी के दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाली है, धीरे धीरे बीजेपी- 2022 का रोड मैप तैयार कर रही है। 3 सितंबर को बीजेपी प्रभारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सत्र को संबोधित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…