-
Advertisement
Himachal: 14 विभागों के गठन से बनी संचालन समिति करेगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक का संचालन
शिमला। बीजेपी हिमाचल की प्रदेश कार्यसमिति बैठक (Himachal BJP Working Committee) की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला (Shimla) में मंथन हुआ। बीजेपी मुख्यालय में संचालन समिति की बैठक प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बीजेपी ने इस कार्यसमिति की बैठक के सफल आयोजन के लिए संचालन समिति के 14 विभागों का गठन किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन 24, 25 और 26 नवंबर, 2021 को होटल पीटरहॉफ शिमला में होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 24 नवंबर, 2021 को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (State President and MP Suresh Kashyap) करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ब्रिगेडियर खुशाल सिंह और नीलम सरैइक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त
इसी तरह से दूसरे दिन 25 नवंबर, 2021 को प्रातः विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। 26 नवंबर, 2021 को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। बीजेपी ने कार्यसमिति के सफल आयोजन के लिए संचालन समिति के 14 विभागों का गठन किया है। संचालन समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष रवि मेहता, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका, महामंत्री गगन शर्मा, अंजना शर्मा एवं संचालन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page