-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किए तीन कक्षाओं के अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम, यहां जाने डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने शुक्रवार को राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 10वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा का संचालन सितंबर 2022 में किया था। बोर्ड द्वारा आज घोषित 10वीं की अनुपूरक परीक्षा के परिणाम में 2980 छात्रों को उतीर्ण घोषित किया गया है।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी ने बांटे 71000 नियुक्ति पत्र,बोले-भर्ती प्रक्रिया अब ज्यादा कारगर व समयबद्ध हुई
बता दें कि 10वीं की अनुपूरक परीक्षा (Supplementary Exam) में 7351 छात्र बैठे थे। जिसमें से 2980 छात्र पास हुए हैं और 32 छात्रों का परीक्षा परिणाम फेल घोषित किया गया है। वहीं 2622 अभ्यर्थी रि-अपीयर आए हैं। वहीं एसओएस के तहत ही 8वीं कक्षा (8th Class) की अनुपूरक परीक्षा में 716 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें 515 पास हुए हैं और एक छात्र फेल हुआ है। 156 रीअपीयर आए हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को ही 10वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार अनुपूरक परीक्षा और 12वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार अनुपूरक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। 10वीं की परीक्षा में 6,527 अभ्यर्थी बैठे थे और 12वीं परीक्षा में 1,537 अभ्यर्थी बैठे थे।
पुनर्मूल्यांकन/पुननिर्रीक्षण के लिए 3 फरवरी तक करें आवेदन
परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुननिर्रीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा 3 फरवरी तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन के लिए संबंधित विषय में 20 फीसदी अंक जरूरी हैं। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर/अनुतीर्ण घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं ऐसे परीक्षार्थी मार्च में होने वाली SOS के अंतर्गत परीक्षाओं के लिए बिना विलम्ब शुल्क 3 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष नंबर 01892-242199 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org/result.aspx पर भी उपलब्ध है।