-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरुः नहीं पहुंचे एक मंत्री, इन अहम फैसलों पर आज लगेगी मुहर
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक कुछ देर पहले शुरु हो गई हो गई है। आज की बैठक देरी से शुरू हुई और 10:50 बजे शुरू इस बैठक में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश सचिवालय में चल रही इस बैठक में स्कूल खोलने पर आज फैसला होना है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद जयराम कैबिनेट की यह पहली बैठक है। इसमें हार के कारणों पर मंत्रणा होगी।
आज की बैठक में छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने पर फैसला लिया जाना है। हालांकि प्रदेश में कोविड के हालात अभी थमे नहीं हैं। सरकारी स्कूलों की अगर बात की जाए तो पॉजिटिव बच्चों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। ऐसे में अब दोबारा रेगुलर कक्षाएं कब तक जारी रहेंगी और छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा या नहीं, इस पर आज फैसला होना है।
कैबिनेट की बैठक में वर्दी और स्कूल बैग आबंटन पर भी फैसला होना है। पिछले काफी समय से यह मसला लटका हुआ है। बच्चों को स्कूल वर्दी भी आबंटित नहीं हुई है। काफी समय से छात्र इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कैबिनेट में इस मुद्दे पर भी चर्चा होनी है।
बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा होगी। वहीं, कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की सरकार की तैयारियों, छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और विभिन्न विभागों में भर्तियों समेत अन्य मसलों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की पिछली बैठकों में लिए 10 निर्णय अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं। यह मामले विधि सहित वित्त विभाग के पास लंबित हैं। इस तरह के विषय जो क्रियान्वित नहीं हो पाए हैं, वह फिर से बैठक में चर्चा के लिए रखे जाएंगे। राज्य में कोविड-19 स्थिति को लेकर समीक्षा होनी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन दी जाएगी। इसके अलावा सभी विभागों से सप्लीमेंट्री आइटम्स कैबिनेट की बैठक में आएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group