-
Advertisement
हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, कोरोना बंदिशों और स्कूलों पर होंगे फैसले
शिमला। हिमाचल में आचार संहिता खत्म होते ही जयराम सरकार कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) करेगी। यह कैबिनेट की बैठक आठ नवंबर को प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों पर चर्चा होगी। वहीं कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर भी सरकार कुछ सख्त बंदिशें लगाने का फैसला ले सकती है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इससे पहले भी कोरोना के मामले बढ़ने पर बंदिशें लगाने के संकेत दे चुके हैं। आज यानी सोमवार को भी सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर मामले बढ़ते हैं तो बंदिशों के अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर भी कुछ बड़े फैंसले लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी लगातार स्कूली छात्र (Student) कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 471 से अधिक विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें करीब 404 अभी सक्रिय केस हैं। जिस पर भी सरकार चिंतिंत है। हालांकि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने स्कूलों में आठ दिन की दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। लेकिन छुट्टियों के बाद स्कूलों को खोलने और ना खोलने पर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर मामले बढ़ते हैं तो बंदिशों के अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर भी कुछ बड़े फैंसले लिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group